November 17, 2025 5:50 pm

दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र पट्टा महलोग सी एच सी मे डाक्टरों का अभाव

[adsforwp id="60"]

पट्टा महलोग
पवन सिंघ

दून विधानसभा के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र के पट्टा महलोग सी एच सी मे डाक्टरों का अभाव है जो कि पट्टा महलोग सीएचसी में डॉक्टरों की कमी की गंभीर समस्या को दर्शाती है, जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल में 32 पदों में से 22 पद खाली हैं, और वर्तमान में केवल एक डॉक्टर है जो डेपुटेशन पर है। बिना डॉक्टरों के अस्पताल कि स्थिति बहुत ख़राब है जब की क्भी पट्टा सीएचसी जिला के प्रमुख अस्पतालों में से एक था, जहां सबसे ज्यादा प्रसव होते थे। पर आज यंहा प्राथमिक उपचार भी बड़ी मुश्किल से होता उसके लिए बद्दी , नालागढ़ या सोलन जाना पड़ता है
स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग की थी, और उन्होंने दस दिनों के भीतर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं होने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी थी अब स्थानीय लोगो और आपकी आवाज पट्टा महलोग ने एक बार फिर से हल्ला बोल करने का फैसला किया है अब बरसात मे पहाड़ी क्षेत्र कि सड़के भी बंद हो रही है तो अगर कोई बीमार होता है तो बद्दी या सोलन जाना मुश्किल हो जायेगा अगर डाक्टर पट्टा सी एच सी मे हो तो नजदीक कि पंचायतों को भी फायदा होगा अब यह देखना होगा कि सरकार पट्टा महलोग सीएचसी के लिए जल्द से जल्द डॉक्टरों की नियुक्ति करती है या नहीं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को सुनकर जल्द से जल्द समाधान निकालेगी

Leave a Reply