December 7, 2025 11:50 pm

लड़ोग स्कूल में सिखाए अग्नि सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के गुर।

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में अग्नि सुरक्षा एवं प्राकृतिक आपदाओं से बचाओ के गुर सीखने हेतु जागरूकता सत्र एवं मॉक ड्रिल का आयोजन फायर पोस्ट अर्की के इंचार्ज अशोक कुमार एवं होमगार्ड यूनिट दाडला के इंचार्ज मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने एवं उनकी सहयोगी टीम ने आग, भूकंप व अन्य आपदाओं से बचने के लिए ट्रैक बताए।
टीम ने बताया कि रसोई गैस लीक, बिजली के शॉर्ट सर्किट, हीटर व ज्वलनशील पदार्थों की अनदेखी से अक्सर घरों व विद्यालयों में आग लगती है। उन्होंने इनसे बचने के उपायों को समझाते हुए बताया कि “अग्नि सुरक्षा हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है।”
इसके बाद टीम ने फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशामक यंत्र) के प्रयोग का लाइव प्रदर्शन (डेमो) किया, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साहित हुए। डेमो में दिखाया गया कि किस प्रकार आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय शांत रहकर यंत्रों का सही उपयोग करके स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है। एस अवसर पर एम डी एम वर्करज छात्रों एवं अध्यापकों ने फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का अभ्यास किया। जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा। साथ ही दूसरी डिजास्टर टीम ने भूकंप, बाढ़, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के उपाय भी बताए। बताया गया कि भूकंप के समय कैसे ‘ड्रॉप, कवर और होल्ड’ तकनीक अपनाई जानी चाहिए।हम आपदा से पीड़ित की किस प्रकार मदद एवं सुरक्षा प्रदान कर सकते है।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका ने अपने संबोधन में फायर पोस्ट अर्की की टीम एवं आपदा प्रबंधन टीम का आभार प्रकट किया। और उन्होंने कहा

यह कार्यक्रम न केवल जानकारी वर्धक था, बल्कि छात्रों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक भी है। इस प्रकार की ट्रेनिंग से छात्र न सिर्फ अपनी, बल्कि दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और फायर पोस्ट की टीम को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।इस अवसर पर मुख्याध्यापिका सहित उच्च एवं प्राथमिक विद्यालय अध्यापक एवं अन्य गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Advertisement