July 13, 2025 11:38 pm

अर्की कुनिहार से सयुंक्त कावड़ दल गंगोत्री उत्तराखंड से कावड़ लाने के लिए हुआ रवाना

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
लुटरू महादेव गुफा अर्की व शिवा तांडव गुफा कुनिहार का 13 सदसीय कावड़ दल कासका नंद महाराज की अध्यक्षता में शनिवार को गंगोत्री उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ ।यह कावड़ दल 23 जुलाई को हरिद्वार होते हुए वापिस कुनिहार व अर्की पहुंचेगा व अपने क्षेत्र की प्रख्यात गुफा सहित सभी शिवालयों में भोले शंकर का जलाभिषेक करेगा ।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement