कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
लुटरू महादेव गुफा अर्की व शिवा तांडव गुफा कुनिहार का 13 सदसीय कावड़ दल कासका नंद महाराज की अध्यक्षता में शनिवार को गंगोत्री उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ ।यह कावड़ दल 23 जुलाई को हरिद्वार होते हुए वापिस कुनिहार व अर्की पहुंचेगा व अपने क्षेत्र की प्रख्यात गुफा सहित सभी शिवालयों में भोले शंकर का जलाभिषेक करेगा ।
