July 13, 2025 11:21 pm

भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ कुनिहार इकाई की मासिक बैठक विश्राम गृह कुनिहार में हुई सम्पन्न ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
भारतीय राज्य पैंशन महासंघ कुनिहार ईकाइ की बैठक अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में विश्राम गृह कुनिहार में आयोजित की गई।बैठक में भारतीय राज्य पैंशन महासंघ हिमाचल प्रदेश के महामंत्री इंद्र पाल शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की तीन किश्तें देय है और दो महंगाई की किश्तों का एरियर बकाया है कर्मचारियों के 53% महंगाई भत्ते दे रही हैं और हिमाचल प्रदेश पैंशनरो को 42% ही मिल रहा हैं
सरकार ने जनवरी 2016 से से 2022के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बकाया राशी का भुगतान भी अभी तक नहीं किया है ।सरकार ने अभी तक सरकारी कर्मचारियों और पैंशनरो का पिछला एरियर जुलाई 2022 से लेकर आज तक 48 महीने का और जनवरी 2023 से आज तक 42 महीनों का एरियर का भुगतान के संदर्भ मै सरकार ने कुछ ज़िक्र नही किया ,कि एरियर का भुगतान कब किया जाएगा,
सरकार ने तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त देने की घोषणा की थी परंतु सरकार ने आजतक किस्त देने के किए कोई उचित आदेश जारी नहीं किए हैं ।
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग चंबा से कुछ आउटसोर्सिं कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं जिन्हें नौकरी से न निकाला जाए और हिमाचल प्रदेश के 108,102 एम्बुलेंस कर्मियों को भी मई माह का बेतन जुलाई माह में दिया गया है और उस में भी 1800 रूपए की कटौती की गई है जो सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करती हैं ।
कर्मचारियों में इसको लेकर रोष है
मुख्यमंत्री मन्त्री जी कह रहे हैं सब कुछ ठीक है तो वेतन भतो में देरी क्यों ..?
बैठक मैं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई तबाही के लिए भारतीय राज्य पैंशन महासंघ ,हर व्यक्ति के साथ खड़ा है और सरकार के माध्यम से यथासंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं
और जिन लोगों ने अपने परिवार खो दिए हैं उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं..!
बैठक में श्यामा नंद शांडिल्य,ओम प्रकाश गर्ग ,देवेंद्र कुमार शर्मा,जे पी शाह,अमर सिंह,गोपाल कृष्ण शर्मा,भगवान सिंह वर्मा,असोक कुमार,सोहन लाल,नरेंद्र कुमार,एस पी शाह,ओमप्रकाश राणा,परस राम,दिनेश कुमार,कंचन माला,ऊषा शर्मा,कीर्ति सिंह,हरी दास ,सुशील कुमार और कंवर सिंह आदि पेंशनर्ज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent News

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मार्कण्डेश्वर यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल सोलन के सहयोग से पंचायत भवन रौड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Advertisement