November 17, 2025 6:42 pm

सोलन के मशहूर स्नेक कैचर पंजाबी खान ने चम्बाघाट मे पकड़ा विशाल सांप

[adsforwp id="60"]

सोलन
पवन सिंघ

पंजाबी खान, सोलन के मशहूर स्नेक कैचर, ने चम्बाघाट में एक विशाल सांप को पकड़कर लोगों की जान बचाई। सांप एक रेहड़ी में घुस गया था, जिससे रेहड़ी मालिक और आसपास के लोग दहशत में आ गए थे। पंजाबी खान ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ने का अभियान शुरू किया और थोड़ी ही देर में सांप को पकड़कर एक बॉक्स में डाल दिया।
पंजाबी खान की इस बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जो सोलन में सांप पकड़ने में माहिर माने जाते हैं। इससे पहले भी उन्होंने जवाहर पार्क में एक पेड़ पर चढ़े सांप को पकड़कर मैना के अंडे बचाए थे और पुलिस लाइन में एक जहरीले सांप को पकड़ा था। उनकी इस सेवा को देखते हुए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं

Leave a Reply