November 17, 2025 5:49 pm

विश्व जनसंख्या दिवस पर वीएसएलएम शिक्षणमहाविद्यालय में जन जागरूकता स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन

[adsforwp id="60"]

चंडी
पवन सिंघ

आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर वी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालयचंडी में * युवा लोगों को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना * थीम के अंतर्गत खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी एवं कॉलेज में गठित रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक जन चेतना स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया गया l इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से आए हुए मुख्य वक्ता के रूप में स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास ने इस विषय पर कॉलेज सभागार में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या आज पूरे विश्व के साथ-साथ भारत के लिए एक बड़ी विकराल समस्या उभरकर सबके सामने आई है l इससे पूरे भारतवर्ष में में कई प्रकार की समस्याएं ,चुनौतियां एवं दुष्प्रभाव भी सामने आए हैं l जोकि आने वाली भावी पीढ़ीओ के लिए बहुत सी समस्याएं एवं चुनौतियां बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं खाद्यान्न की समस्या पैदा करेगी l उन्होंने अपने व्याख्यान में बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामो के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की l उन्होंने जनसंख्या रोकथाम के उपायों पर विशेष प्रकाश डाला l इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य राज शर्मा ने भी इस विषय परअपने विचार रखें l इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से आई हुई स्वास्थ्य निरीक्षीका मीना ठाकुर ,कांता देवी के साथ-साथ कॉलेज स्टाफ के सदस्यों में संजीव चौहान , हीरा दत्त शर्मा , हुक्मीदत , महेश शर्मा ,सपना चौहान , कुसुम लता शर्मा, निशा चौहान, , अनुराधा ठाकुर , तनुजा शर्मा , हितेश शर्मा ,दीपिका गौतम ,रवीना देवी के साथ-साथ डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस विषय पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया l जिसमें शीतल राणा , रितिका एवं जश्ननप्रीत सिंह को प्रश्नों के सही उत्तर देने पर पुरस्कृत किया गया

Leave a Reply