November 14, 2025 8:26 am

हस्ताक्षर अभियान पहुंचा बथालग़ स्कूल ।

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बथालंग के सभी स्टॉफ अध्यापकों व बच्चों ने गरमजोशी से देशभक्त टीम का स्वागत किया। इस दौरान टीम सदस्य कै. रमेश कुमार, सेना मेडल शोर्य राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सैनिक है। उन्होंने बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने का काम किया,इस दौरान सभी अध्यापकों व बच्चों ने गरमजोशी से भारत माता की जय के नारे लगाए। टीम सदस्य एसिस्टेंट कमांडेंट आर सी भारद्वाज सशस्त्र सीमा बल ने भी अपने विचार रखे। और बच्चों को देश भक्ति का संदेश दिया । इस अवसर पर सूबेदार तारा चंद, एएसआई चेत राम आईटीबीपी स्कूल प्रबंधन कमेटी सलाहकार नरेश कुमार बरयाली दाड़लाघाट से बिट्टू ठाकुर के इलावा सभी मौजूद रहे इस अवसर पर अध्यापक तथा स्कूली छात्रों भाग लिया। सभी अध्यापकों ने अभियान की तारीफ़ की और टीम सदस्यों का अभिनंदन किया।

Leave a Reply