November 17, 2025 6:45 pm

नया सवेरा जनकल्याण समिति व अर्की हेल्पिंग प्यूपल ने मंडी के लिये भेजी राहत सामग्री

[adsforwp id="60"]

अर्की

अर्की मुख्यालय से नया सवेरा जनकल्याण समिति एवं अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था द्वारा सावन महीने के पहले सोमवार को मंडी के लिए राहत सामग्री की गाड़ी को रवाना किया गया। गाड़ी में डेली निडस की 200 कीट्स के साथ कम्बल,गद्दे,बाल्टी,चूल्हे, बच्चों के कपड़े,डायपर,सेनेटरी पैड,दवाइयां और अन्य जरूरत का सामान शामिल है। नई सवेरा जनकल्याण समिति और अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था के पदाधिकारियों ने इस राहत सामग्री को इकट्ठा करने और मंडी के लिए कड़ी मेहनत की। संस्था के कानूनी सलाहकार भीम ठाकुर और अध्य्क्ष महेंद्र ठाकुर ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह संस्था की ओर से एक छोटा सा प्रयास है जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। इस दौरान सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह संस्था की ओर से एक अच्छा काम है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों में भीम ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,वेद ठाकुर,आसिफ चौधरी,मनोज शर्मा,जुगल किशोर,देशराज, हेमराज, दलीप सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply