November 14, 2025 7:28 am

सावन के पहले सोमबार को प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में शिव भक्तों की भीड़

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
सावन महीने के पहले सोमवार को कुनिहार क्षेत्र के सभी शिवालयों व अन्य धार्मिक स्थलों में हर-हर महादेव, ॐ नमः शिवाय आदि जयकारों की गूंज सुनाई दी। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं द्वारा स्वयंभू शिवलिंग का दूध, जल, पुष्प, विल्व पत्र, आंक, धतूरे आदि से अविषेक करते दिखाई दिए। गौरतलब है कि सावन माह में शिव अभिषेक का विशेष महत्व है।भगवान शिव को श्रद्धा से अर्पित किए जल से भी भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं व शिव भगतो को मनोवांछित फल देते हैं। इसी माह कावड़ यात्रा का भी महत्व बताया गया है । कावड़िये पैदल यात्रा करके गंगोत्री, यमनोत्री, हरिद्वार आदि धार्मिक स्थलों की नदियों से पवित्र गंगाजल लाकर भगवान शिव का अविषेक करते हैं।जिससे उनकी मनोकामना भगावन पूर्व करते हैं।

Leave a Reply