विनोद खाची कुमारसैन
जिन श्रद्वालुओं के मन में सच्ची श्रद्धा व आस्था है उनके लिए दुर्लभ रास्ते भी आसान हो जाते हैं। ऐसे ही उपमंडल कुमारसैन के तहत् जार पंचायत के गांव डरोग से संबंधित पुनम ठाकुर व सोलन की शिवानी ने 19,820 फीट की ऊंचाई तय कर किन्नर कैलाश पहुंचने में सफलता प्राप्त की । पुनम ठाकुर कुमारसैन की पहली महिला हैं जो किन्नर कैलाश पहुंची। उन्होंने कहा किन्नर कैलाश पहुंचने के लिए रास्ते जरूर दुर्लभ व कठिन हैं, लेकिन सच्ची, आस्था व साहस के चलते महादेव की कृपा से किन्नर कैलाश पहुंचना मुश्किल नहीं है। हालांकि वहां पहुंचने के लिए रास्ते खतरनाक व भयंकर है। उन्होंने कहा कि थानजलिग गांव से 20 मई को दिन के 12 बजे रवाना हुई, जबकि 8 बजे रात्रि गणेश पार्क पहुंचे, तथा रात को 2 बजे गणेश पार्क से वे किन्नर कैलाश की यात्रा पर निकले तथा 21 जुलाई को 7 बजे सुबह किन्नर कैलाश पहुंचने में सफलता हासिल की । उन्होंने कहा कुछ लोग किन्नर कैलाश पहुंचने पर असफल भी रहे और आधे रास्ते से वापिस पहुंचे। गौर रहे कि किन्नर कैलाश यात्रा पर पहुंचने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है हालांकि डॉक्टर द्वारा वहां पर मैडिकल चैकप किया जाता हैं। उन्होंने कहा इससे पहले वह श्रीखंड भी जा चुके हैं, लेकिन श्रीखंड यात्रा की तुलना में किन्नर कैलाश की यात्रा मुश्किल है।





