दाड़लाघाट
शिव मंदिर दाड़लाघाट में डीएवी अभिभावक संघ दाड़लाघाट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया और 11 महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इन मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन तैयार किया जाएगा जिसे डीएवी स्कूल के चेयरमैन मुकेश सक्सेना,प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजा जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुकेश सक्सेना से मुलाकात की जाएगी ताकि स्कूल में संभावित सुधारों पर चर्चा की जा सके। इसके अलावा बसों में ओवरलोडिंग के मुद्दे पर भी चर्चा की गई और इस संबंध में दाड़लाघाट पुलिस स्टेशन में पुलिस से मुलाकात की गई। पुलिस प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएवी अभिभावक संघ ने दाड़लाघाट पुलिस प्रशासन की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में प्रधान भावना शुक्ला,उप प्रधान कमल ठाकुर और श्रुति शर्मा,सचिव हेमंत शुक्ला और राजेंद्र कपिल,सलाहकार राकेश गौतम और संगीता सोनी, सदस्य ललित कुमार और मोनिका वर्मा को बनाया गया।





