December 8, 2025 4:50 am

परवाणू-बायला-संधोग सड़क पर सरकारी बस सेवा शुरु

[adsforwp id="60"]

सोलन
पवन कुमार सिंघ

कसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहलों के दर्जनों गांवों के लोगों को अब औधोगिक क्षेत्र परवाणू व नेशनल हाईवे चक्की मोड़ तक पहुंचने के लिए पैदल व निजी वाहनों में या किसी से सहायता नहीं मांगनी पड़ेगी। लोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने परवाणू- बायला-संधोग रूट पर विधिवत रूप से परिवहन निगम परवाणू डिपो की बस को बायला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों सहित RM परवाणू प्रदीप ठाकुर व स्टाफ मौजूद रहे। स्थानीय लोगों, विभागीय अधिकारियों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया। बस सुविधा मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई, मंझोल में लोगों ने बस पहुंचने पर पटाखे चला कर बस का स्वागत किया। गौरतलब है कि मेहलों पंचायत के लोग लंबे अरसे से क्षेत्र में बस चलाने की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हुई है। स्थानीय लोग परवाणू, चक्की मोड़ के लिए पैदल या निजी वाहनों से आते जाते हैं। मार्ग पर बस चलने से रानी गांव, मंझोल, बूददो पनेवा, संढोग, सहित अन्य लोगों को सुविधा मिलेगी। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मंझोल गांव में लोगों की समस्या भी सुनी। मिडिल स्कूल करोल व प्राईमरी स्कूल करोल में बच्चों को पीने का पानी न आने की शिकायत और स्कूल भवन की मरम्मत के अनुदान की मांग की, जिसे विधायक ने हल करने के मौके पर ही आदेश दिए। लोगों संबोधित करते हुए बस की स्वीकृति के लिए मंच से उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया।
इस मौके पर स्थानीय संत राम शर्मा, वार्ड सदस्य वीना, रूप दत, मान सिंह, चमन शर्मा, रविन्द्र सहित लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, जल शक्ति, सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Advertisement