अर्की
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़यांच में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत यूथ एवं इको क्लब,जूनियर रेड क्रॉस क्लब तथा अन्य बच्चों के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के 70 पौधे रोपे गए। जिसमें शीशम,जामुन,बहेड़ा,आंवला इत्यादि प्रजातियां शामिल हैं। इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष खेमराज ठाकुर,सदस्य मीरा देवी,अंजना,प्रेम देई,उर्मिला,लेख राम तथा वन विभाग से वनरक्षक रविन्द्र कुमार,वन मित्र कुमारी हिमानी,सुहारु राम,पाठशाला का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा तथा इस पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई।





