December 8, 2025 3:58 am

नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट

डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन और अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट के संयुक्त तत्वाधान में और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के दिशा निर्देश के तहत विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतू एक पहल नशे से मुक्त स्वस्थ जीवन और स्वस्थ व्यवहार को प्रेरित करने के लिए कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एचआर क्लस्टर हेड अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दिग्विजय शर्मा,हेल्थ सुपरवाइजर मीना शर्मा,प्रधानाचार्य डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन अनुपल सागर,सीएचओ किरण गौतम विशेष रूप से मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभाव और लघु नाटिका का मंचन किया और एक रैली भी भी निकाली। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। दिग्विजय शर्मा ने अपने संबोधन भाषण में नशे से होने वाली शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर चर्चा किया। मीना शर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के कई प्रकारों की चर्चा किया,तम्बाकू का सेवन, मदिरापान,गुटखा,अफीम,चिट्ठा इत्यादि से होने वाली गम्भीर व्यक्तिगत,सामाजिक और पारिवारिक हानि की विस्तृत चर्चा किया। प्रधानाचार्य अनुपल सागर ने कहा कि एक पहल कार्यकम का उद्देश्य यह है कि बच्चों में सही आदतों का निर्माण उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की शैली को बढ़ता है जिससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। उप प्रधानाचार्य हरदीप सिंह,सुरेंद्र कुमार,कल्पना राणा और अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट से संजय शर्मा,अजीत कुमार सिंह और नीलम ठाकुर उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Advertisement