December 7, 2025 9:54 pm

अनादिकालीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में श्रावण मास के चौथे सोमवार को विशाल भंडारा, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
श्रावण मास के चौथे सोमवार पर अनादिकालीन शिव तांडव गुफा, कुनिहार में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली भक्तों ने अपने आराध्य भोले बाबा का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक कर बिलपत्र व पुष्प अर्पित किए। शंभू परिवार व गुफा विकास समिति द्वारा यज्ञ, हवन और पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे की शुरुआत की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 4 बजे हरी म्यूजिकल ग्रुप, कालका ने भोले बाबा की चौकी सजाकर शिव भक्ति के भजन प्रस्तुत किए, वहीं हनी आर्ट ग्रुप, धर्मपुर ने आकर्षक झांकियों से भक्तों का मन मोह लिया।हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते गुफा धाम में दिनभर भक्तिरस का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Advertisement