November 17, 2025 6:56 pm

हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू

[adsforwp id="60"]

सोलन
पवन कुमार सिंघ

हिमाचल प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमाचल प्रदेश डॉ. यूनिस खान ने बताया कि विभाग ने 32000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब पकड़ी है और 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा विभाग ने 900 से ज्यादा इंस्पेक्शन किए हैं और 500 से ज्यादा केसों में कार्रवाई की है।
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई:

  • अवैध शराब की बरामदगी: विभाग ने 32000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब पकड़ी है, जो बाहरी राज्यों से हिमाचल में आ रही थी।
  • मामले दर्ज: विभाग ने 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और 252 से ज्यादा अवैध शराब के मामले पकड़े हैं जिनके लैब टेस्ट भी करवाए गए हैं।
  • इंस्पेक्शन और कार्रवाई: विभाग ने 900 से ज्यादा इंस्पेक्शन किए हैं और 500 से ज्यादा केसों में कार्रवाई की है।
  • प्रॉपर्टी अटैच: अवैध शराब का धंधा करने वालों की प्रॉपर्टी अटैच करने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है। एचपी एक्साइज रेवेन्यू सिस्टम ऐप:*
    क्यूआर कोड: इस ऐप के क्यूआर कोड से पता चल सकता है कि व्यक्ति जो शराब खरीद रहा है वह अवैध है या किसी ऑथराइज्ड इंडस्ट्री में बनी हुई है। उद्देश्य*: इसका मुख्य उद्देश्य हिमाचल में आने वाली अवैध शराब को रोकना है *स्कैनर*: टोल बैरियरों पर स्कैनर लगाए जाएंगे ताकि बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध नशीली चीजों को आसानी से पकड़ा जा सके

Leave a Reply