December 7, 2025 9:13 pm

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में प्राचार्या सुनीता शर्मा ने किया फहराया ध्वज।

[adsforwp id="60"]

अर्की

राजकीय महाविद्यालय अर्की में उन्यासीवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा एनसीसी टुकड़ी की सलामी ली। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स तथा महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमें उन्यासीवां स्वतंत्रता दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह अवसर हमें हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के उपरांत प्राप्त हुआ है। देश के अमर शहीदों ने आज हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेने का अवसर प्रदान किया है । स्वतंत्रता के बाद देश में विज्ञान, चिकित्सा, कृषि तथा अन्य क्षेत्रों की भांति शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति आई है। आज हर गांव , कस्बे में शैक्षिक संस्थान स्थापित हुए हैं जिसकी वजह से सभी को शिक्षा ग्रहण के अवसर प्राप्त हो रहे हैं । इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर अरुण कुमार , डॉक्टर संदीप गुप्ता चमन पिस्टा तथा सुमन कुमारी सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Advertisement