अर्की
कोठी जमोगी बथालँग तहसील अर्की के रहने वाले भगत सिंह वर्मा (78) के आकस्मिक निधन पर पूरे गांव में दुःख का माहौल है। उन्होंने परिवार के बीच सुबह 4:43 पर अपनी जीवन यात्रा की अंतिम सांस ली। भगत सिंह वर्मा ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से की और ग्रेजुएशन करते ही इनकी Posting CISF department में Sub Inspector Post पर हुई। जल्दी ही इन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से DSP (Deputy Superintendent of Police) का पद हासिल किया। कामयाबी का ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। 2007 में भगत सिंह वर्मा Senior Commandent की Post से Retire हुए। परिवार, गांव के साथ साथ ये अर्की क्षेत्र की शान भी रहे। इनके जाने से परिवार के साथ-साथ पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। इनके मिलनसार और खुशनुमा स्वभाव की यादें हमेशा हमारे साथ रहेगी।





