November 17, 2025 6:52 pm

ग्राम सुधार सभा दाड़लाघाट की बैठक  आयोजित,फसलें बर्बाद,सरकार से मुआवजे की मांग

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट,

ग्राम सुधार सभा दाड़लाघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें हाल ही में आई भारी बारिश और तुफान के कारण बर्बाद हुई फसलों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार से आग्रह किया जाएगा कि माल महकमें से फसल मुआवजे का आंकलन करवाया जाए। बैठक में ग्राम वासियों ने अपना-अपना पक्ष रखा और बताया कि कैसे भारी बारिश और तुफान ने उनकी खड़ी मक्की की फसलें बर्बाद कर दी हैं। इसके अलावा सब्जियां और दालें भी इस तुफान की वजह से प्रभावित हुई हैं। ग्राम वासियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। बैठक में महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि जल्द ही इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत की जाएगी और ग्राम वासियों की मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में बाबु राम शर्मा,तुलसी राम,रोशन,बलीराम,दिला राम,विनोद कुमार,प्रेम ठाकुर,सोहनलाल,कमलेश शर्मा,मनोज शर्मा,नरेंद्र,लोकराम,हेत राम,हीरु राम,भगत राम,परस राम और मनसा राम मौजूद रहे।

Leave a Reply