November 17, 2025 6:39 pm

पटटा महलोग में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं Re-KYC का अभियान सफल

[adsforwp id="60"]

सोलन (पट्टा महलोग )
पवन कुमार सिंघ

ग्राम पंचायत बाड़ियां पटटा महलोग में आयोजित वित्तीय समावेशन संतृप्ति एवं Re-KYC अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों को विभिन्न वित्तीय योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान के तहत, ग्रामीणों को न केवल बैंक खातों के बारे में जानकारी दी गई, बल्कि बीमा और पेंशन योजनाओं में भी नामांकन किया गया। Re-KYC की अनिवार्यता: आरबीआई के उपमहाप्रबंधक पीताम्बर अग्रवाल ने डिजिटल वित्तीय लेनदेन में सावधानी और धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

  • वित्तीय योजनाओं की जानकारी: यूको बैंक के एलडीएम ऑफिस सोलन से स्वर्ण दीप नेगी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी प्रमुख वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी।
  • बैंकों की भागीदारी: जोगिंद्रा कोऑपरेटिव बैंक बरोटीवाला शाखा और पंजाब नेशनल बैंक पट्टा शाखा ने Re-KYC और विभिन्न वित्तीय योजनाओं में एनरोलमेंट के लिए काम किया। देश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित कर जनधन योजना, बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, Re-KYC और डिजिटल सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना। ग्रामीणों को अपने नजदीकी बैंक शाखा या बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठाने और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित करना ।

Leave a Reply