November 17, 2025 7:08 pm

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 पर दाड़लाघाट-भराड़ीघाट सड़क पर पिछले दिनों की गई टारिंग की असलियत आई सामने,दिखावे के लिए कर रहा विभाग काम

[adsforwp id="60"]

राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 पर दाड़लाघाट-भराड़ीघाट सड़क पर पिछले दिनों की गई टारिंग की असलियत अब सामने आ गई है। कुछ ही दिनों में सड़क पूर्वावस्था में लौट आई है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि एनएच-205 पर जहां भी नजर डालें,गड्ढों की भरमार दिखाई देती है। इन गड्ढों के कारण कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। अंबुजा चौक के बीचो बीच बने छोटे-बड़े गड्ढे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वहीं,एसबीआई बैंक दाड़लाघाट के पास स्थिति और भी भयावह है। यहां गाड़ियां आए दिन गड्ढों में फंस जाती हैं,जिससे जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंबुजा चौक में पड़े गड्ढों से वाहनों को लगातार नुकसान हो रहा है। लोगों ने सरकार विभाग और अंबुजा प्रबंधन से अंबुजा चौक और एसबीआई बैंक के पास सड़क की मरम्मत कराने की मांग उठाई है।

Leave a Reply