November 17, 2025 6:40 pm

दाड़लाघाट जल शक्ति विभाग में प्रतिभागियों को जल स्त्रोंतो की गुणवत्ता जांचने की किट की प्रदान

[adsforwp id="60"]

जल शक्ति विभाग मंडल अर्की की ओर से दाड़लाघाट में एक दिवसीय फील्ड टेस्ट किट जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जल स्रोतों की गुणवत्ता जांचने के लिए 60 से अधिक प्रतिभागियों को फील्ड टेस्ट किट प्रदान की गई। बीआरसी जयदेव,कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश और देवराज कौंडल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को पानी की जांच के तरीके सिखाना,सुरक्षित पेयजल स्रोतों की पहचान करना और स्वच्छ पेयजल के महत्व के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर प्रतिभागियों को वाटर क्वालिटी फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जांचने की विधि विस्तार से समझाई। किट की मदद से पानी के नमूनों की जांच कर लोगों को यह बताया गया कि किस प्रकार से नियमित जांच से स्वच्छता और पर्याप्तता के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर बीआरसी जयदेव,कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश और देवराज कौंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply