राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सायं कालीन सत्र में पहले दिन चित्रकला व भाषण के माध्यम से भारतीय परंपरा में हिंदी के महत्व को समझाया। दूसरे दिन के सत्र में सदनानुसार हिंदी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी भाषा अध्यापक हेमराज ने बड़े उत्साह से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाने से पहले हिंदी की भूमिका को बताया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सावित्री बाई फूले सदन के विद्यार्थियों कृतिका,मनन,अंशिता,पल्लवी,चेतना और कोमल ने 41 अंक लेकर प्रथम स्थान,सरदार पटेल सदन के छात्रों विवेक,पूजा,कृतिका, तनवी,याचना और सारिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पूरे विद्यालय को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें जितना हो सके भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए परंतु अपनी मातृ भाषा का उपयोग श्रेष्ठतम भाव से करना चाहिए। तकनीक के इस युग में हिंदी की वैश्विक प्रासंगिकता अब चमक रही है। अपने देश में भी हिंदी को राष्ट्रीय आदर मिलना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय मुख्याध्यापक राम चंद,अध्यापक नरेंद्र कुमार,पुष्पेंद्र,मनोज,प्रकाश चंद,धर्मपाल,हेमराज, नरेश,और अंजली उपस्थित रहे।





