13 सितंबर को राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सत्र 2025-26 के लिए पीटीए जनरल हाउस की बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्राचार्या डॉ रुचि रमेश ने बताया कि छात्र अभिभावक संघ अभिभावकों और महाविद्यालय के शिक्षक गणों के बीच एक सेतु का काम करता है। प्राचार्या ने विद्यार्थियों के माध्यम से सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि जनरल हाउस में बढ़ चढ़ कर भाग लें और अपनी सहभागिता दर्ज करवाएं। इस आम सभा में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।





