सत श्री बाड़ूबाड़ा पब्लिक स्कूल भलग में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों,अध्यापकों,अभिभावकों और भलग गांव के निवासियों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों ने स्कूल से भलग गांव तक रैली निकाली और सड़क,रास्तों व गांव की सफाई की। शिव मंदिर परिसर,पानी की बावड़ी और पैदल मार्ग की भी सफाई की गई। घर-घर जाकर बच्चों ने कविता कच्चा पापड़ पक्का पापड़ और स्वच्छता गीत हम सब ने यह ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है के माध्यम से लोगों को स्वच्छता व कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने लोगों को आवश्यकतानुसार ही बिजली के उपयोग और हाथ धोने के सात चरणों के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या इंदिरा शर्मा,शिक्षा समिति के प्रधान चुनीलाल,सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य प्यारे लाल,हीरालाल,नीमचंद,कोमल चौहान,कमलेश,सत्या देवी,बिमला देवी,अनीता,ज्ञानमती,डिंपल,बलदेव और प्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।





