December 7, 2025 10:00 pm

ग्राम पंचायत बुघार कनैता के गांव ठिंबर के लोग सड़क रिपेयर न होने से परेशान

[adsforwp id="60"]

सोलन ( चंडी )
पवन कुमार सिंघ

दून विधानसभा के अंतर्गत पहाड़ी पंचायत बुघार कनैता के गांव ठिंबर के लोग सड़क बंद होने से परेशान है यह सड़क गांव से होती हुई हरिजन बस्ती ठिंबर को जाती है जो जगह जगह सड़क पर मलवा गिरने के कारण बंद है स्थनीय लोगो ने बतया की जल्द हि उनके घर में शादी है और शादी का समान बड़ी दूर से लाना पडेगा वंही किसानो ने बताया की सड़क ख़राब होने के चलते उनकी नकदी फसल मंडियो मे नही पंहुच पा रही बताया की हमे. लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर क्रेट लेके जाना पड़ता है उन्हे आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों ने इस विषय मे दून विधायक राम कुमार चौधरी से भी बात की पर उन्हे सिर्फ झूठा दिलाशा दिया गया की करवा दिया जाएगा वहीं पंचायत प्रधान तो काम कराना हि नहीं चाहती ग्रामीणों ने प्रधान से अपनी समस्या बताई पर रिपोर्ट जीरो है लोगो का कहना है की हमे अभी सड़क की जरूरत है अगर अभी काम ना हुआ तो बाद मे रोड का क्या फायदा अगर ऐसा हि रहा तो हम आने वाले सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे फिलहाल खबर लिखे जाने तक प्रधान द्वारा फोन नही उठाया गया

Leave a Reply

Advertisement