December 7, 2025 11:01 pm

अम्बुजा आई टी आई दाड़लाघाट में करेगी 26 सितम्बर को होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड केम्पस भर्ती अभियान का आयोजन

[adsforwp id="60"]

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड द्वारा कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन शुक्रवार 26 सितंबर को अंबुजा फाउंडेशन आईटीआई, दाड़लाघाट में किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग और फिक्स्ड-टर्म रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने बताया कि कंपनी ने कुल 300 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आरएसी, एमएमवी, मशीनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, पेंटर, डीजल मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन सहित कई ट्रेड शामिल हैं। वर्मा ने बताया कि अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के अंतर्गत आईटीआई पास (2021 के बाद) अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। एक वर्ष के इस कार्यकाल को दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को 14,250 रुपये मासिक वजीफा और सप्ताह में पांच कार्य दिवस मिलेंगे। कुल 150 रिक्तियां इस श्रेणी में निर्धारित की गई हैं। विनोद वर्मा ने बताया कि फिक्स्ड-टर्म रोजगार (पोस्ट अप्रेंटिसशिप) के लिए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप मूल्यांकन पास करना होगा। इस श्रेणी में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा और उन्हें 25,450 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। प्लेसमेंट इंचार्ज विनोद वर्मा ने बताया कि केवल पुरुष अभ्यर्थी पात्र होंगे। उम्मीदवारों का हिमाचल प्रदेश, पंजाब या उत्तराखंड का निवासी होना जरूरी है। आधार कार्ड की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है और सभी अभ्यर्थियों का पूर्ण रूप से टीकाकरण (दोनों डोज) होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Leave a Reply

Advertisement