उपायुक्त कार्यालय सोलन में जिला पटवारी एवं कानूनगो महासंघ सोलन के पुनर्गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सुमित ठाकुर (पटवारी) को जिला अध्यक्ष, कृष्ण प्रकाश (कानूनगो) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रितु (कानूनगो) को महासचिव, तथा प्रतीक शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त अमनदीप सिंह साहिबी, कपिल देव चौहान एवं दिनेश कपिला को राज्य कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। चंदन गुप्ता को प्रेस सचिव, जबकि जगदीप, मंदीप, श्रुति, दिव्या, एवं देवेंद्र को उप प्रधान बनाया गया। गुरमीत कौर, विक्की और विनीत को संयुक्त सचिव, विक्रम कुमार एवं नवीन कुमार को सलाहकार, प्रवीण शर्मा को मुख्य सलाहकार, तथा रवि और अनमोल को लेखा परीक्षक नियुक्त किया गया। कोमल गर्ग को प्रचार सचिव तथा स्नेहा, लक्ष्य गुप्ता और बेअंत सिंह को संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर संघ के सेवानिवृत्त वरिष्ठ सदस्य रमेश चंदेल, सूरज प्रकाश पाल एवं जियालाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके सानिध्य में यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई और नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।





