कुनिहार
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के चौथे दिन की शुरुवात प्रभात फेरी से की गई I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रभात फेरी के उपरान्त सभी एन एस एस स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट व् शारीरिक क्रियाएं की I उसके उपरान्त एन एस एस स्वयसेवकों द्वारा बनाये गये हास्पिटल किट ले आउट का निरिक्षण किया गया जिसकी सभी अध्यापकों और श्रोत व्यक्तियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की I स्गरद पूर्णिमा के अवसर पर सभी स्वयसेवकों ने खिचड़ी बनाकर गौशाला में जाकर सभी गौ माता को खिचड़ी खिलाई I एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा व् पुर्शोतम लाल ने बताया कि दोपहर के भोजन से उपरान्त श्रोत व्यक्ति सुरक्षा कँवर हेल्थ काउंसलर नागरिक चिकित्सालय अर्की से मौजूद रहे उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संबधी जेसे जंक फ़ूड नहीं खाना , नयूटरीशन खाना का इस्तेमाल , हर रोज हरी सब्जी खाना , दूध पीना आदि जानकारी प्रदान की I उसके अगले दिन श्रोत व्यक्ति के रूप में पुलिस विभाग से आये हेड कांस्टेबल राजेंदर कुमार , कांस्टेबल नरेंदर कुमार , कांस्टेबल अमृता ने सभी स्वयंसेवकों को नशा निवारण , नशे के दुश प्रभाव, साइबर क्राइम व् सड़क सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी साँझा की I उसके उपरान्त स्वयं सेवकों ने अपने-अपने समूह में समाज में बढ़ रहे नशे के प्रभाव को रोकने के लिए कुनिहार बस स्टैंड में एक रैली और नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया I जिसके माध्यम से सभी लोगों को नशे के दुश प्रभाव व् निवारण हेतु सन्देश दिया गया I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की की शिविर के दौरान सभी स्वयंसेवकों को अच्छे खाने-पिने व् रहने की उचित व्यवस्था की गई है I सभी एन एस एस स्वयंसेवकों इस शिविर का भरपूर आनंद ले रहे हैं Iरात्री संध्या के दौरान सभी स्वयसेवकों ने अपनी अपनी टुकड़ी में रंग रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया I






