December 7, 2025 9:04 pm

17 अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन में अपनी एकता का परिचय दे प्रदेश के सभी पेंशनर्ज संघ ।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति। प्रेस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश पेंशनरज सयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कुछ मुठ्ठी भर स्वार्थी ,हारे और नकारे तत्वों के द्वारा प्रदेश के पेंशनरों को गुमराह करने के लिए एक तथा कथित पेंशनरों का जो ज्वाइंट फ्रंट हरीश शर्मा के और आत्मा राम के नेतृत्व में बनाया गया है उसकी हम कड़े शब्दों में निदा करते हैं।शर्मा ने कहा कि गत 7अगस्त व 4सितंबर को प्रदेश के सभी 17प्रमुख पेंशनर संगठनों की राज्य स्तरीय बैठक में हिमाचल प्रदेश पेंशनरज सयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया जा चुका है।जिसके प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,महा सचिव इंदर पाल शर्मा तथा अतिरिक्त महा सचिव भूप राम वर्मा, व प्रेस सचिव सेन राम नेगी तथा इसमें शामिल प्रदेश की सभी 17 विभिन्न संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों,महा सचिवों व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों समिति का सदस्य बनाया गया है। और प्रदेश के सभी 12जिला में संयुक्त संघर्ष समितियो का गठन किया जा चुका है और ब्लॉक स्तर पर भी इसका गठन किया जा रहा है।शर्मा ने कहा कि समिति इस महीने पूरे प्रदेश के सभी 12जिलों के मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने जा रही जिसमें हर जिला से भरी संख्या में पेंशनर भाग लेगे। इस से घबरा कर ऐसे स्वार्थी तत्व सरकार के एजेंट बनकर पेंशनरों को गुमराह करने और अपना वजूद बनाये रखने के लिए हमारे धरना प्रदर्शन से पहले 14अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं। मै प्रदेश के सभी पेंशनर भाइयों से अपील करता हूं कि आप ऐसे लोगों के बहकावे में न आए था 17अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग ले कर अपनी एकता का परिचय दे कर इसे सफल बनाये।

Leave a Reply

Advertisement