December 7, 2025 11:52 pm

सड़क के साथ विशाल पेड़ गिरने से एक स्कूटी को नुक़सानपेड़ सड़क के दूसरी और मकान पर गिरा ,नीचे कई गाड़िया थी पार्क।

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
कुनिहार मुख्य मार्ग पर पॉपुलर के बड़े बड़े पेड़ हादसों को न्योता देते हुए नजर आते है ।स्थानीय लोगो के अनुसार इन विशाल पेड़ो को काटने के लिए वन विभाग को कई बार बोला गया है परंतु फारेस्ट व लोक निर्माण विभाग के मध्य आपसी विवाद के कारण यह पेड़ आज भी मुख्य सड़क मार्ग पर सीना ताने खड़े है ।कुनिहार प्रदेश का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के कारण लोगो का अक्सर यन्हा आना होता है व लोग अपनी गाड़िया सड़क मार्ग के दोनों और जोखिम उठा कर पार्क करते है ।
आज सायं करीब साढ़े चार बजे मुख्य सड़क मार्ग पर एक विशाल पॉपुलर का पेड़ अचानक टूट कर सड़क के दूसरी और दो मंजिला मकान पर जा अटका ।इस दौरान एक स्कूटी पेड़ के नीचे डैब गई और सड़क के साथ पार्क हुई गाड़िया पेड़ मकान के ऊपर टिकने से बच गई अन्यथा छह से सात गाड़िया इस विशाल पेड़ की चपेट में आ जाती और नुकसान और ज़्यादा होता ।सुरेश ,प्रदीप,कामेश्वर ,पंकज सहित स्थानीय लोगो ने फारेस्ट व लोक निर्माण विभाग दोनों से सड़क के साथ इन पेड़ो को काटने का आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Advertisement