कुनिहार
अक्षरेश शर्मा
हरिशील फाउंडेशन एवं अर्की विकास समिति द्वारा चलाई जा रही निशुल्क वृंदावन यात्रा के दौरान महिलाओं में उत्साह देखते ही बनता है।राधा कृष्ण के भजनों सहित राजू भाई के इस पावन कार्य को भी गीतों के माध्यम से महिलाएं नाच गा कर आभार जाता रही है ।
आज धार्मिक यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को तिलक व मीठा मुँह करवाने के पश्चात ब्रेक फ़ास्ट करवा कर यात्रा के 14वें चरण में आज दो बसो को रवाना किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत दाडला के 111 श्रद्धालुगण शामिल थे।इस पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालु कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर दर्शन एवं स्नान के पश्चात रात्रि में वृंदावन पहुँचेगे ।
संयोजक अर्की विकास समिति राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हरिशील फाउंडेशन एवं अर्की विकास समिति के सयुंक्त तत्वाधान से चलाई जा रही निःशुल्क वृंदावन धार्मिक यात्रा के दौरान आज 14 वें चरण में दो बसों को रवाना किया गया,जिसमें ग्राम पंचायत दाडला के 111 श्रद्धालुगण मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह सब भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी के आशीर्वाद से संभव हो सका है व जब तक राधा रानी का आशीर्वाद बना रहेगा तब तक अर्की उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों की महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से निःशुल्क वृंदावन धार्मिक यात्रा जारी रहेगी ।





