December 8, 2025 5:06 am

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्र बातल (अर्की) में  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

[adsforwp id="60"]

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र बातल (अर्की) जिला सोलन में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान उर्मिला शर्मा ने की, जबकि पर्यवेक्षक राहुल कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुदेश शर्मा, धन देई, कांता और अम्बिका ने ग्रामवासियों व उपस्थित महिलाओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने महिलाओं एवं किशोरियों को एनीमिया (खून की कमी), उच्च एवं निम्न रक्तचाप, पोषण, मोटापा, टीबी, एचआईवी/एड्स तथा नशे की लत जैसे गंभीर स्वास्थ्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में “तंबाकू मुक्त गांव” बनाने का संकल्प भी लिया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान उर्मिला शर्मा ने गांव की पाँच बालिकाओं को सम्मानित किया और कहा कि बालिकाएं हमारे समाज की नींव हैं, उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बालिकाओं को समान अवसर दें ताकि वे अपने जीवन में हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया!इस आयोजन ने ग्रामवासियों में बालिका सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति एक सकारात्मक संदेश दिया।

Leave a Reply

Advertisement