November 17, 2025 5:33 pm

हरिशील फाउंडेशन एवं अर्की विकास समिति द्वारा निःशुल्क वृंदावन धार्मिक यात्रा के 14वें चरण में दाड़लाघाट के 111 श्रद्धालु वृंदावन के लिए रवाना

[adsforwp id="60"]

हरिशील फाउंडेशन एवं अर्की विकास समिति द्वारा संचालित निःशुल्क वृंदावन धार्मिक यात्रा निरंतर उत्साह और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रही है। यात्रा के 14वें चरण में शनिवार को ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के 111 श्रद्धालुओं  के साथ वृंदावन के लिए रवाना किया गया। विदाई समारोह के दौरान महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। राधा-कृष्ण के भजनों की मधुर धुनों पर महिलाओं ने नृत्य करते हुए अपनी श्रद्धा और आनंद की अभिव्यक्ति की। श्रद्धालुओं ने इस पवित्र पहल के लिए यात्रा संयोजक राजेंद्र ठाकुर और उनकी टीम का गीतों के माध्यम से आभार जताया। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा मीठा मुँह करवाने के बाद नाश्ता परोसा गया। दो बसों में रवाना हुए श्रद्धालु पहले पवित्र ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र में स्नान एवं दर्शन करेंगे, जिसके पश्चात वे रात्रि तक वृंदावन पहुँचेंगे। अर्की विकास समिति के संयोजक राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि हरिशील फाउंडेशन और समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की महिलाओं को आध्यात्मिक अनुभव से जोड़ना है। उन्होंने कहा यह सब भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के आशीर्वाद से संभव हुआ है। जब तक राधारानी का आशीर्वाद बना रहेगा, तब तक अर्की उपमंडल की प्रत्येक ग्राम पंचायत की महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से यह निःशुल्क वृंदावन यात्रा करवाई जाएगी। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा में महिलाओं की भागीदारी देखते ही बनती है। पूरे क्षेत्र में हरिशील फाउंडेशन और राजेंद्र ठाकुर के इस जनसेवी एवं धार्मिक प्रयास की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply