December 7, 2025 7:44 pm

एस॰ वी॰ एन॰ स्कूल कुनिहार विद्यालय की छात्रा मन्नत कंवर राज्य स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित

[adsforwp id="60"]

एस॰ वी॰ एन॰ स्कूल कुनिहार की प्रतिभाशाली छात्रा मन्नत कंवर ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (अंडर-19) में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता हाल ही में कण्डाघाट में आयोजित की गई थी।
मन्नत ने अपने वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबलों में जीत हासिल की और जिला चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनका चयन आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो ऊना में आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्य पदम नाभम
ने मन्नत की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा
“मन्नत ने न केवल विद्यालय का बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

विदयालय अध्यक्ष टी सी गर्ग ने बताया कि मन्नत का अनुशासन, नियमित अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण उन्हें एक उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाता है। हम राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की पूरी उम्मीद रखते हैं।
विद्यालय प्रशासन द्वारा मन्नत को सम्मानित किया गया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई ।

Leave a Reply