राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दाड़लाघाट नगर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अशोक कपिल, सह प्रांत व्यवस्था प्रमुख, एवं मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डी.ए.वी. अंबुजा विद्या निकेतन नसीम ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर संघ चालक रामचंद्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान संघ के स्वयंसेवकों द्वारा शस्त्र पूजन संपन्न किया गया, जिसके पश्चात पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला गया। यह संचलन सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला के खेल प्रांगण से प्रारंभ होकर दाड़लाघाट बाजार से होते हुए आईटीआई परिसर तक संपन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने अनुशासन एवं देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





