December 7, 2025 9:00 pm

अंडर-19 अंडर17 में राष्ट्रीय स्तर की खेल कराटे में हुआ चार लड़कियों का चयन ।

[adsforwp id="60"]

पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की की दो लड़कियां अंडर-19 दिव्या और मिताजंलि तथा दो लड़कियां अंडर-17 में निवेदिता तथा चित्रलेखा का राष्ट्रीय स्तरीय कराटे के लिए चयन हुआ है जो कि राज्य स्तरीय खेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में भाग ले रही थी। पाठशाला में बिना शारीरिक शिक्षक के इन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की खेल के लिए चयन होना इस पाठशाला की बड़ी उपलब्धि है । विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमिता कौशल ने राष्ट्रीय स्तर के चयन पर खुशी जताई है । कि आज एक बार फिर से इन बेटियों ने अपने विद्यालय ,अध्यापकों व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Advertisement