November 17, 2025 5:36 pm

बी एल स्कूल कुनिहार में बच्चों ने दिवाली पर बिखेरे हुनरों के रंग

[adsforwp id="60"]


कुनिहार
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में धूम धाम से मनाया गया दिवाली उत्सव बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन I जानकरी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की दिवाली त्यौहार के शुब अवसर पर विद्यालय में सभी बच्चों के रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था I जिसमे नन्हे मुन्हे बच्चों और चारों सदनों के बच्चों ने मिलकर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया I विद्यालय अध्यक्ष ने विद्यालय के सभी बच्चो को दिवाली की ढेर साडी बधाई दी और सभी स्टाफ वर्ग को मिठाई देकर दिवाली की बधाई दी I उसके उपरान्त बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का निरिक्षण किया गया और जिसमे ग्रुप A तीसरी से पांचवीं कक्षा में साहा सदन मानसी , तृषा मन्नत अदिति रही , जिसमे ग्रुप B छटी से आठवीं कक्षा में बोस सदन में भूमिका, दिव्यांशी , गरिमा व् यशिता रही , जिसमे ग्रुप C नवमीं से बारहवीं कक्षा में रमन सदन में सुम्रिता , विशाल , कुसुम व् रायना भेंट देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा व् सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I मुख्याध्यापिका ने भी सभी बच्चों को दिवाली की बधाई दी है I विद्यलय अध्यापक अभिभावक संग के अध्यक्ष रतन तंवर ने भी सभी बच्चों और अध्यापकों को दिवाली की बधाई दी है I

Leave a Reply