पीएम श्री रावमापा चंडी (अर्की) को चार छात्राओ का राष्ट्रीय स्तर पर कराटे खेल प्रतियोगिता में चयन हुआ। जबकि चण्डी स्कूल में पिछले कई वर्षों से पीटीआई व डीपी का पद रिक्त पड़े हुए है। अभिवावकों का कहना है की वो आभारी है कोच चरण दास के जिन्होंने इन बच्चों को पिछले 5 से 6 सालो से निशुल्क प्रशिक्षण करवा रहे है जो खुद भी बतौर शारिरिक शिक्षक रावमापा चनावग शिमला स्कूल मे कार्यरत है और वह स्वयं भी कराटे में 6 डिगरियां ब्लैक बैलट और राष्ट्रीय स्तर के कोच है। जिन्होने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए यह विश्वास दिलवाया है कि ये बच्चे आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाऐगे। सभी अभिवावकों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह चाहते है कि राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों का सहयोग करें ताकि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। सभी अभिवावकों ने कोच चरणदास का आभार व्यक्त किया है कि जिन्होनें बच्चों की प्रतिभा को निखारा और राष्ट्रीय स्तर पहुंचाया। अडर 19 मे सुन्दर नगर के लिए राज्य स्तरीय पर कराटे प्रतियोगिता मे चयन हुआ। मितान्जली शर्मा पुत्री ललित नारायण, दिव्या ठाकुर पुत्री अमर सिंह अंडर 17 वर्ग में चित्र रेखा पुत्री प्रेम चंद, निवेदिता पुत्री मदन शर्मा
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चयन:
अंडर19 वर्ग: जितेन्द्र पुत्र प्रेम चंद, देवेंद्र पुत्र नागेश इंद्र ठाकुर पुत्र अमर सिंह, पियुष पुत्र मेहर चन्द। अंडर-14 वर्ग में मनीष शर्मा हरिश शर्मा
कोच चरण दास के निशुल्क प्रशिक्षण और समर्पण इन छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सभी अभिभावकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं।





