December 8, 2025 2:54 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ

[adsforwp id="60"]


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट में मुख्यातिथि स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रघु राज पराशर के कर कमलो द्वारा एन एस एस विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एस एम सी प्रधान छोटू राम व एस एम सी के सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस उद्घाटन समारोह में 13 स्वयंसेवियों ने भाग लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवम भव्य अभिनन्दन किया। पाठशाला के एन एस एस प्रभारी रीना कुमारी प्रवक्ता हिंदी ने एन एस एस की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए शिविर की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की। पाठशाला के प्रधानाचार्य  श्याम लाल ठाकुर ने स्वयंसेवियों को विशेष सन्देश के माध्यम से अनुशासन एवं सहयोग की भावना से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यातिथि महोदय द्वारा सम्बोधन में शिविर के दौरान सफल कार्यक्रम के लिए कामना करते हुए तथा समाज में फैली नशा प्रवृति से दूर रहने का आह्वान किया गया तथा अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Advertisement