November 17, 2025 6:22 pm

होमगार्ड जवानों को तम्बाकू मुक्त युवा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया जागरूक

[adsforwp id="60"]

डॉ. मुक्ता रस्तोगी खंड चिकित्सा अधिकारी, अर्की, की अध्यक्षता में होमगार्ड जवानों को तम्बाकू मुक्त युवा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूक किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. विजय कुमार शांडिल, काउंसलर, एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज, सिविल अस्पताल अर्की, ने अपने संदेश में “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र, कोटली शालाघाट, अर्की में किया गया। यह कार्यक्रम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने उपस्थित होमगार्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों, कोटपा अधिनियम 2003 और टीबी (क्षय रोग) के विषय में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन, चाहे वह सिगरेट, बीड़ी या गुटखा के रूप में हो, शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक है। इससे मुंह, फेफड़ों, गले और पेट का कैंसर हो सकता है। तंबाकू न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति और सामाजिक जीवन पर भी बुरा असर डालता है।

डॉ. शांडिल ने बताया कि COTPA एक्ट 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है, स्कूल-कॉलेजों से 100 मीटर की दूरी तक तंबाकू उत्पादों की बिक्री मना है, और बिना लाइसेंस तंबाकू बेचने पर भारी जुर्माना तथा सजा का प्रावधान है।

उन्होंने यह भी बताया कि तंबाकू सेवन करने वालों में टीबी (क्षय रोग) का खतरा अधिक होता है क्योंकि तंबाकू फेफड़ों की क्षमता को कमजोर करता है। टीबी एक संक्रामक रोग है जिसका समय पर उपचार संभव है। उन्होंने सभी को नियमित जांच करवाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह शपथ ली कि वे स्वयं तंबाकू का प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि हमारा समाज “तंबाकू मुक्त क्षेत्र” बन सके।
स्वस्थ रहें, तंबाकू से दूर रहें।

Leave a Reply