November 17, 2025 6:28 pm

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की अंडर 14 गर्लज राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राधिका ठाकुर हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम का करेगी प्रतिनिधित्व

[adsforwp id="60"]

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की अंडर 14 गर्लज राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राधिका ठाकुर हिमाचल प्रदेश वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। इस विद्यालय की वॉलीबॉल टीम जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए फाइनल में रनर अप रही थी लेकिन टीम में से तीन खिलाड़ियों राधिका ठाकुर, खुशबू और जागृति का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं जुब्बल कोटखाई में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चली जहां सोलन जिला की टीम ने सेमीफाइनल में शिमला की टीम को पराजित किया और फाइनल मैच में जिला मंडी को हराकर सोलन जिला को विजय दिलाकर जिला सोलन तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। इस विजय पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर तीनों खिलाड़ियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार ने इस विजय पर इन खिलाड़ियों को व इनके कोच जयपाल शर्मा को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय स्तर पर राधिका ठाकुर के चयन पर खुशी जाहिर की तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply