राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। वरिष्ठ प्रवक्ता (गणित) महेंद्र पाल कौंडल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शैक्षिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों को समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में अनुशासन, निस्वार्थ सेवा, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना का संचार करती है। कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमारी और सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवक सामाजिक सेवा, स्वच्छता अभियान, साक्षरता प्रसार और जागरूकता रैली जैसी गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यालय और समाज के बीच मजबूत संबंध स्थापित करते हैं। उन्होंने स्वयंसेवियों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य मेहर चंद बट्टू, कार्यालय अधीक्षक नरेंद्र गौतम, प्रवक्ता नरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार कटोच, मुकेश, जागृति देवी सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




