November 17, 2025 7:05 pm

अर्की महाविद्यालय में देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद किया गया।

[adsforwp id="60"]

राजकीय महाविद्याल अर्की में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता मे राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और आधुनिक भारत के शिल्पकार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत की दोनों ही महान विभूतियों को बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया गया ।राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो.यशपाल शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी तथा सरदार पटेल भारत की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के पक्षधर थे। कॉलेज प्राचार्या सुनीता शर्मा ने राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता शपथ की दिलवाई। साथ ही विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों ही महान विभूतियों से प्रेरणा लेते अपने जीवन में ईमानदारी कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ-साथ देश प्रेम, एकता एवं अखंडता की भावना जैसे मूल्यों को अपनाना चाहिए।

Leave a Reply