मानव कल्याण समिति अर्की की बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में नौ नवंबर रविवार को अर्की उपमंडल के बथालंग में समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा की गई। समिति के संस्थापक डॉ० संतलाल शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग, आंख नाक गला रोग, शल्य और औषधि विशेषज्ञ सहित कई अन्य चिकित्सक रोगियों की जांच करेंगें। इसके इलावा लिपिड प्रोफ़ाइल, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, ई०सी०जी०, रक्त जांच, दवाएं व चश्में इत्यादि मौके पर ही मुफ्त उपलब्ध होंगे। ज्ञात हो कि समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की क्षेत्र में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है, कुल मिला कर यह समिति का 19वां कैंप होगा।
बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से अनुरोध किया गया कि अर्की अस्पताल में आगंतुकों को वाहनों की पार्किंग में आने वाली समस्याओं का स्थाई हल निकाला जाय।
समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह को दिसंबर में आयोजित करने का निर्णय हुआ।
बैठक में सी० डी० बंसल, प्रमोद गुप्ता व रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।






