December 8, 2025 4:03 am

शावग में आज भी जिंदा है पुरानी संस्कृति,करयाले का किया आयोजन

[adsforwp id="60"]

आधुनिक युग में जहां पारंपरिक रीति-रिवाज धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं, वहीं अर्की क्षेत्र की ग्राम पंचायत दावटी (शिवनगर) के शावग गांव में आज भी सदियों पुरानी लोक परंपरा रविवार रात्रि को गांव शावग में शिमला ग्रामीण से बृजेश्वर महादेव पार्टी के तत्वावधान और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से करयाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के लोगों ने एकजुट होकर परंपरा को जीवंत बनाए रखने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में बृजेश्वर महादेव पार्टी शिमला ग्रामीण से आई करयाला पार्टी ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मंच पर प्रस्तुत संवादों और हास्य-प्रसंगों ने उपस्थित जनसमूह को देर रात तक बांधे रखा। सुधार सभा के प्रधान कृष्ण चंद, उपप्रधान हंसराज राजपूत, कोषाध्यक्ष पवन कौंडल, सलाहकार रूप चंद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करयाला का आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि इस लोक नाट्य के माध्यम से सामाजिक बुराइयों को दूर करने और स्वच्छता के महत्व के बारे में संदेश दिया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करयाला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह गांव की एकता, श्रद्धा और लोक संस्कृति का प्रतीक है। इस अवसर पर गांव में श्रद्धालुओं और दर्शक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस लोक परंपरा को आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं, ताकि गांव की लोक संस्कृति और सामाजिक समरसता सदैव बनी रहे।

Leave a Reply

Advertisement