राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातःकाल में स्वयंसेवियों ने प्रभात फेरी निकालकर गोद लिए गांव व स्थानीय बाजार में जागरूकता संदेश दिए। इसके उपरांत कार्यक्रम प्रभारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास किया। श्रम साधना के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने गोद लिए गांव धुन्दन स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में झाड़ियों की सफाई की और वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। बौद्धिक सत्र में बैंक प्रबंधक राजेश कुमार और डॉ. अनीता देवी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। राजेश कुमार ने स्वयंसेवियों को बैंकिंग सुविधाओं, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा तथा खाते हैक होने से बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। वहीं डॉ. अनीता ने सकारात्मक विचारों और जीवन मूल्यों पर अपने विचार रखे तथा लघु कहानियों व प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में नैतिकता अपनाने की प्रेरणा दी। सांस्कृतिक संध्या में ग्राम पंचायत धुन्दन की वार्ड सदस्य कौशल्या देवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक राजेश कुमार ने 1100 रुपये की राशि, शारीरिक शिक्षक मुकेश ने 500 रुपये तथा मैडम अनीता कौंडल ने डिनर सेट एनएसएस परिवार को उपहार स्वरूप भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू और सुरेंद्र कुमार ने सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया और स्वयंसेवियों को समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।






