पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टेकचंद शर्मा अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा व महिला कार्यक्रम अधिकारी हेमलता तथा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक वर्ग , स्वयंसेवकों के साथ एमसी के सदस्यों विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। शिविर समारोह का संचालन राकेश रघुवंशी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुई। इसके उपरांत विद्यालय की कार्यकरी प्रधानाचार्य अमिता कौशल तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर स्वयंसेवकों ने देशभक्ति, गिद्दा व पंजाबी गानों से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयंसेवक आज का युवा वर्ग समाज की रीड है, सेवा अनुशासन और समर्पण जैसे गुण से युक्त युवा ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र के निर्माता बन सकते हैं। महिला कार्यक्रम अधिकारी हेमलता सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा को उपस्थित लोगों के समक्ष पड़ी । अंत में कार्यकारी प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का उपस्थित होने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया!






