राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने अनेक रचनात्मक और प्रेरणादायक गतिविधियों में भाग लिया। दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा और नशा मुक्त भारत के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके पश्चात योग सत्र आयोजित हुआ जिसमें स्वयंसेवकों ने सूक्ष्म व्यायाम, आसन और प्राणायाम का अभ्यास किया। परेड सत्र में प्रतिभागियों ने अनुशासन और एकजुटता का परिचय देते हुए मार्च पास्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। श्रम साधना के दौरान स्वयंसेवकों ने मोक्ष मार्ग श्मशान घाट जाने वाले रास्ते की झाड़ियाँ काटकर मार्ग को साफ किया। बौद्धिक सत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन से आए हेमेंद्र सलारिया ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य संरक्षण, नशा मुक्ति और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर उपयोगी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से दूरी बनाकर समाज में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह भी मनाया, जो भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से आरंभ हुआ। इस अवसर पर भ्रष्टाचार उन्मूलन और ईमानदारी के मूल्यों पर विशेष चर्चा की गई। भारतीय एयरटेल फाउंडेशन से आए संतोष कुमार और सैम्युल ने विद्यार्थियों को टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्रमा का दर्शन करवाया, जिससे विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति गहरी रुचि उत्पन्न हुई। सांस्कृतिक संध्या में स्वयंसेवकों ने सीता स्वयंवर रामलीला प्रसंग का सुंदर मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान नीमचंद और सदस्य मेहर चंद बट्टू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीमचंद ने 2100 रुपये, ग्राम पंचायत धुन्दन की वार्ड सदस्य कौशल्या देवी ने 521 रुपये और मैडम सुदेश ने 500 रुपये की राशि एनएसएस परिवार के लिए सहयोगस्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारियों संतोष बट्टू और सुरेंद्र कुमार ने अतिथियों तथा दानदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया और स्वयंसेवकों की सेवा भावना की सराहना की।






