पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान दीपक गजपति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय चंदेल और क्षमा शर्मा के नेतृत्व में 56 स्वयंसेवियों ने इस शिविर में भाग लिया। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तुषार शर्मा और दीपक चंद को बेस्ट बॉय वॉलंटियर, जबकि मीनाक्षी ठाकुर और पूर्वा ठाकुर को बेस्ट गर्ल वॉलंटियर चुना गया। इसके अलावा सभी एनएसएस स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने स्वयंसेवियों को समाजसेवा की भावना को जीवन में अपनाने का संदेश दिया और शिविर को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी। विशेष अतिथि दीपक गजपति ने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का भी आग्रह किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा, बलदेव शर्मा, राजेंद्र, अश्वनी, विक्रम, हेमराज, तेजेन्द्र, माया, सीमा, याचना, शिवानी सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।






